देहरादून, विशेष संवाददाता। यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष एस. राजू के इस्तीफे और उनके जांच को लेकर दिए गए बयानों पर कांग्रेस ने सरकार को कठघरे में किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार से तत्काल हाईकोर्ट के सिटिंग जज से भर्ती घपले की जांच कराने की मांग की। शनिवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में माहरा ने कहा कि कहा कि अब तक छोटी मछलियों को ही पकड़ा जा रहा है। बड़े मगरमच्छों को पकड़े बिना समस्या समाधान मुश्किल है।माहरा ने कहा कि राजू की छवि एक अच्छे अधिकारी की रही है। अपेक्षा के अनुसार ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया। लेकिन उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जांच न होने देने का दबाव बनाने वाला जरूर सरकार का ही कोई रसूखदार व्यक्ति रहा होगा। राजू को भी जांच के दायरे में रखते हुए उन्हें उन सभी व्यक्तियों के नाम पूछे जाएं, जो जांच में बाधक बन रहे थे।माहरा ने कहा कि अब तक भर्ती में छोटे कर्मचारियों को ही पकड़ा जा रहा है। इससे पहले कुंभ के दौरान कोरोना जांच घोटाले में एक दंपति के खिलाफ कार्रवाई कर सरकार ने छुट्टी कर दी थी। लेकिन जिन लोगों ने अपात्रता के बावजूद इस दंपति को लाइसेंस दिलाया, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।माहरा ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर उठे विवाद पर शिक्षा मंत्री पर भी निशाना साधा। कहा कि वो ऐसी पाठशाला से आते हैं, जहां तिरंगे का सम्मान होता ही नहीं।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…