
देहरादून- उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर ने वर्ष 2023 के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू कर दिए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रेगुलर छात्रों के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 31 जुलाई और प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए 14 अगस्त निर्धारित की गई थी, दोनों कक्षाओं के व्यक्तिगत छात्र विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त तक आवेदन स्कूलों में जमा कर सकते हैं। आज से रेगुलर विद्यार्थी विद्यालयों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे, जबकि प्राइवेट छात्र 25 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।बोर्ड की ओर से 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख घोषित की गई है बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि सभी विद्यालयों को मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से यूजर आईडी और पासवर्ड भी दे दिए गए हैं जिससे कि छात्रों के ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करा सकते है।




More Stories
लालकुआं:- हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने भी किया अपनी टीम का ऐलान… अब बारी बिंदुखत्ता अध्यक्ष की…
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही खुशखबरी, टेरिटोरियल डिवीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट – UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT