Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी(MBPG कालेज):नई शिक्षा नीति के अनुसार दाखिले करने से कॉलेज के प्रवेश पोर्टल (एमआईएस) में होंगे बदलाव, जाने कब आयेगी पहली मेरिट…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन कुविवि से गाइडलाइन मिलने के बाद स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में जुट गया है। नई शिक्षा नीति के अनुसार दाखिले होने हैं और इसी हिसाब से कॉलेज के प्रवेश पोर्टल (एमआईएस) में बदलाव कराए जा रहे हैं। मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को नए पैटर्न के अनुसार महाविद्यालय स्तर का ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरना होगा। इसमें बीए, बीएससी बीकॉम में पुरानी व्यवस्था के अनुसार नहीं बल्कि कुविवि से तय किए ग्रुपों के अनुसार आवेदन करना होगा।एनईपी-2020 में मेजर, माइनर, इलेक्टिव, कौशल विकास, सह अनिर्वाय पाठ्यक्रम यूजी प्रथम सेमेस्टर के लेने होंगे। इसमें दो मेजर विषय लेने हैं और यह दोनों ही यूजी स्तर पर विद्यार्थी की स्ट्रीम को निर्धारित करेंगे। विषय चयन की इसी व्यवस्था को लेकर कुविवि ने विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय में विषयों के ग्रुप निर्धारित किए हैं। विवि के अनुसार ही एमबी द्वारा पोर्टल में आवेदन का स्वरूप भी बदला जा रहा है। बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए निर्धारित ग्रुप के अनुसार पहले दो विषय मुख्य स्ट्रीम से चुनने होंगे। जबकि माइनर व इलेक्टिव श्रेणी में संबंधित स्ट्रीम के तय ग्रुप के अनुसार 1-1 विषय लेना होगा। मेरिट के बाद पोर्टल पर फार्म भरते समय विषय चयन करने को ग्रुप का विकल्प मिलेगा।

कल आएगी एमबीपीजी में पहली मेरिट

एमबी में यूजी प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए पहली मेरिट मंगलवार को जारी होने की संभावना है। यहां प्रथम सेमेस्टर में करीब 9 हजार आवेदन आए हैं। इनमें से लगभग 3 हजार आवेदकों को निर्धारित सीटों के अनुसार प्रवेश मिलना है। कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताया कि कॉलेज के पोर्टल को एनईपी के अनुसार निर्धारित ग्रुपों के हिसाब से तैयार करवाया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को पहली मेरिट जारी करने की कोशिश की जा रही है।

Ad
Ad
Ad
Ad