Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नई दिल्ली:पीएम मोदी को पाकिस्तानी बहन मोहसिन ने भेजी राखी, मोदी की जीत की मांगी दुआ…

खबर शेयर करें -

दिल्ली, एजेंसी । रक्षाबंधन के शुभ पर्व से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने राखी भेजी है। राखी भेजने के साथ ही उन्होंने 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की जीत की दुआ मांगी है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।बता दें कि रक्षा बंधन 11 अगस्त को है। कमर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी मिलने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने रक्षाबंधन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उनके लिए राखी को खुद ही रेशमी रिबन में कढ़ाई करके तैयार किया है।राखी के साथ मोदी को लिखा पत्र : पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने कहा कि राखी के साथ उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा है।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: *जाओ मोदी से कह देना* कहा और *पति को आंखों के सामने भून डाला* जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दर्जनों लोग बेकसूर भून डाले! पढ़ें *पहलगाम* अपडेट...

कमर मोहसिन ने बताया कि जो राखी पीएम मोदी को भेजी है, उसे उन्होंने रेशमी रिबन में चिकन कढ़ाई का काम करके खुद तैयार की है। इसमे कोई शक नहीं है कि वह तीसरी बार पीएम बनेंगे, क्योंकि वह इसके हकदार हैं। मोदी के पास वे सभी गुण हैं, जो एक अच्छे प्रधानमंत्री में होने चाहिए।

Ad
Ad