
लालकुआँ: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के संजय नगर स्थित एक धर्म विशेष युवती की बारात लालकुआं अंबेडकर बरात घर में शनिवार बरेली से पहुंची जहां परिवार वालों ने बारातियों की खूब खातिरदारी करी। बारातियों ने जमकर नाश्ता और खाना खाया जिसके बाद मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शादी की रसम शुरू हुई इस दौरान दूल्हा जब मंडप में पहुंचा तो दुल्हन की बहन ने दूल्हे के उम्र और उसके पैरों में तकलीफ होने की बात कहते हुए शादी के रसम को रुकवा दिया जहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
कुछ देर बाद जब दुल्हन को बुलाया गया तो दुल्हन ने भी शादी करने से इनकार कर दिया दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया कि दूल्हे की उम्र दूल्हे से काफी अधिक है और उसके पैर तकलीफ है जिसके चलते बोलो शादी नहीं करेंगे। काफी देर हंगामे के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया । दूल्हे के परिवार वालों का
आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोग उसके घर पर कई बार आकर दूल्हे को देख गए थे उनके आकर खाना भी खाया लेकिन आज शादी करने से मना कर ऐसे में उनकी समाज में बदनामी हो रही है। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। जिसके बाद बरात बिना शादी के वापस लौट गई।















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO