
लालकुआं। राज्य कर अधिकारी ने लालकुआं में बिना बिल की एक पेटी सिगरेट पकड़ी। इस दौरान व्यापारियों की राज्य कर अधिकारी से नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद व्यापारी से 11 हजार का जुर्माना वसूला, तब जाकर मामला शांत हुआ।शनिवार को राज्य कर अधिकारी राजेंद्र ह्यांकी के नेतृत्व में सचल टीम ने मुख्य बाजार स्थित सोनू गोयल की कार से सिगरेट की पेटी पकड़ी। टीम ने व्यापारी से बिल दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाए। व्यापारी की सूचना पर व्यापार मंडल जिला सचिव भुवन पांडे के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद व्यापारी ने व्हाट्सएप पर बिल की प्रति राज्य कर अधिकारी ह्यांकी को सौंप दी। अधिकारी का कहना था कि माल के साथ ही बिल होना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी ने जुर्माना नहीं दिया तो विभाग कानूनी कार्रवाई करेेगा। इसके बाद व्यापारी से 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष नंदन राणा, रवि अनेजा, अशोक अग्रवाल रहे।
















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO