
बिंदुखत्ता। विगत वर्ष गौला नदी ने इंद्रानगर द्वितीय में छः परिवारों को बेघर कर दिया था। उस समय हर सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेताओं ने बेघर परिवारों की भरपूर सहायता की थी। इस क्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती संध्या डालाकोटी द्वारा छः परिवारों को बेघर होने पर अपनी जमीन दान की गई थी। इस जमीन में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं द्वारा छः परिवारों को मकान बनाकर देने का वादा किया गया था। सीपीपी ने उजड़े हुए लोगों को बसाने का वादा किया था जो उसने समय पर पूरा कर दिया है। सीपीपी ने छः परिवारों के लिए मकान बना कर तैयार कर दिए हैं।

आज दूरगामी नयन कार्यालय से टीम ने मौके पर जाकर देखा तो सी पी पी द्वारा बनाए गए घरों की गुणवत्ता अच्छी मिली। हर परिवार के लिए अलग अलग सिस्टम से घर बने हैं। बताया गया है बरसात की फसल कटने के बाद रास्ता बनाया जायेगा और पानी का इंतजाम होगा फिर नवंबर में लाभार्थियों को घर वितरित किए जायेंगे। ग्रामीणों ने संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी के अलावा सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।




More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: वित्त आयोग की टीम ने सुनी जनता की समस्या! पढ़ें लोगों ने क्या बताई समस्या…
ब्रेकिंग न्यूज: आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: भीमताल झील में डेल्टा दिखने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग चिंतित! पढ़ें किसने उठाई सफाई की मांग…