Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:डालाकोटी परिवार द्वारा दान की गई भूमि में सीपीपी ने बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाए छः घर,पढ़ें कब मिलेंगे बाढ़ पीड़ितों को घर…

खबर शेयर करें -
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं द्वारा निर्मित भवन

बिंदुखत्ता। विगत वर्ष गौला नदी ने इंद्रानगर द्वितीय में छः परिवारों को बेघर कर दिया था। उस समय हर सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेताओं ने बेघर परिवारों की भरपूर सहायता की थी। इस क्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती संध्या डालाकोटी द्वारा छः परिवारों को बेघर होने पर अपनी जमीन दान की गई थी। इस जमीन में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं द्वारा छः परिवारों को मकान बनाकर देने का वादा किया गया था। सीपीपी ने उजड़े हुए लोगों को बसाने का वादा किया था जो उसने समय पर पूरा कर दिया है। सीपीपी ने छः परिवारों के लिए मकान बना कर तैयार कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

आज दूरगामी नयन कार्यालय से टीम ने मौके पर जाकर देखा तो सी पी पी द्वारा बनाए गए घरों की गुणवत्ता अच्छी मिली। हर परिवार के लिए अलग अलग सिस्टम से घर बने हैं। बताया गया है बरसात की फसल कटने के बाद रास्ता बनाया जायेगा और पानी का इंतजाम होगा फिर नवंबर में लाभार्थियों को घर वितरित किए जायेंगे। ग्रामीणों ने संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी के अलावा सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

Ad
Ad
Ad
Ad