
बिंदुखत्ता। राजस्व गांव के लिए आज दूसरी बैठक जड़ सैक्टर स्कूल में संपन्न हुई जिसमें सभी ने एक स्वर में राजस्व गांव बनाए जाने की मांग की। स्थानीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के लोगों ने कहा उत्तराखंड और दिल्ली में बीजेपी की सरकार है इसलिए बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की पहल स्वागत योग्य कदम है। सभी ने विधायक डॉ. मोहन बिष्ट की अगुवाई में राजस्व गांव की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। विधायक ने कहा वह ईमानदारी के साथ जनता की हर समस्या का हल निकालने को वचन बद्ध हैं। बैठक में तय किया गया कि गेर राजनीतिक मंच के तले इस लड़ाई को लड़ा जाएगा। बैठक में तय हुआ कि अगली बैठक में सांसद अजय भट्ट को भी बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी गांवों से लोग पहुंचे थे।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…