Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:गांव के युवाओं ने श्री रामलीला करवाने की ठानी ,कल से होगा प्रशिक्षण शुरू, पढ़ें कहां हो रही है पहली बार रामलीला…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। यहां संजय नगर के युवाओं ने इस बार गौला गेट संजयनगर में श्री राम लीला प्रारंभ करने का निर्णय लेते हुए कल सत्ताइश अगस्त से पूजन पश्चात तैयारी प्रारंभ करने की घोषणा की है। समाचार के अनुसार पहली बार इस क्षेत्र के युवाओं ने इसका श्री गणेश किया है जिसकी गांवों में प्रशंसा हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...
अध्यक्षगोविंद मेहता

नवगठित संजय नगर रामलीला कमेटी के लिए गोविंद मेहता अध्यक्ष, मनीष बोरा प्रबंधक, सुंदर शाह उपाध्यक्ष, शेखर तिवारी कोष अध्यक्ष, उप प्रबंधक धरम सिंह कोरंगा, उप सचिव नागेंद्र सिंह बुटोला, उप कोषाध्यक्ष चंदन सिंह मेहरा, सुरक्षा प्रबंधक नीरज सिंह मेहरा को आम सहमति से चुना गया है।

प्रबंधक -मनीष बोरा

प्रबंधक मनीष बोरा ने कहा जनता में राम लीला मंचन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कल 27 अगस्त से पात्रों को प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ करने का कमेटी ने निर्णय लिया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि पहले साल में सामान जोड़ने में कुछ सहयोग की आवश्कता होती है इसलिए जनता कमेटी की सहयोग करे। जनता ने कमेटी के पदाधिकारियों को शुभ कामनाएं दी हैं और उम्मीद की है की दस दिन तक लीला का सुंदर मंचन कमेटी करवाएगी।

Ad
Ad
Ad
Ad