दूरगामी नयन डेस्क
देहरादून। अपने परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी बांदा जिले से उत्तराखंड में इस तर्ज पर हत्या करे तो इसे क्या कहा जायेगा! उत्तराखंड का ये हाल हो गया है कि जो चाहे यहां का नागरिक बन जाए! यहां के जो मूल निवासी है उनका स्थाई निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड नहीं होगा लेकिन गैर उत्तराखंडी का यहां सब कुछ ओके मिलेगा! अपराध उत्तराखंड में कोई नहीं करता ये गैर उत्तराखंडी की मिली भगत से होता है! हर अपराध का सूत्रधार कहीं न कहीं गैर उत्तराखंड से आया है! भर्ती घोटाला हो लूट हो, हत्या हो ये उत्तराखंड की संस्कृति नहीं है। देव भूमि में अपराधियों के लिए सभी तरह से रास्ते खुले हैं! सत्यापन के अभाव में कई अपराधी मौज मस्ती का उत्तराखंड को बना रहे हैं जो बेहद चिंता की बात है। हत्यारा उत्तर प्रदेश से आकर लोम हर्षक घटना उत्तराखंड में करता है जिससे यहां की पावन धरती और संस्कृति को आघात पहुंच रहा है। जग में बदनामी उत्तराखंड की होती है अपराध गैर उत्तराखंड का अपराधी करता है या करवाता है। मास्टर माइंड हर अपराध में गैर उत्तराखंड से नजर आता है जो सोचनीय विषय है। उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड मूल के लोगों के समान जो अधिकार गैर उत्तराखंड मूल निवासी को देती है उससे उत्तराखंडी उत्तराखंड में ही अल्पसंख्यक होता जा रहा है। उत्तराखंड बनने से पूर्व जो यहां रहता था वही मूल निवासी माना जाना चाहिए लेकिन यहां ये नियम कागज तक ही सीमित हैं। सरकार इस विषय पर चिंतन करेगी और हर किरायेदार के लिए नियम होगा कि वह अपने मूल स्थान से चरित्र प्रमाण पत्र लाकर ही किरायेदार बन सकेगा। अपराध जो आयात हो रहा है वो यहां के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेगा, कर रहा है भर्ती घोटाले में कितने लोग गैर उत्तराखंड से हैं प्रमाण ले सकते हैं। अपराध को पहाड़ चढ़ाया जा रहा है जो बेहद चिंतनीय व निंदनीय है। अपराध होता नहीं करवाया जाता है इस पहाड़ में इसलिए सरकारी मशीनरी को कुछ कर गुजरने की जरूरत महसूस हो रही है। अभी हाल की बात है बिहार का सुनार पहाड़ में पहाड़ी सुनार का बोर्ड लगाकर लाखों के जेवरात लोगों के लेकर भाग गया। आज बांदा से यहां आकर एक अपराधी ने अपना परिवार मार डाला जो पहाड़ की भोली भाली जनता के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। सरकार बाहरी अपराधी जब तक आयेंगे तब तक इस तरह की घटनाओं को रोका नहीं जा सकता। हर बाहरी आदमी का सत्यापन और चरित्र ऑन लाइन होना चाहिए।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…