दूरगामी नयन डेस्क
लालकुआं। शहीद धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर आज जब मुक्तिधाम के लिए रवाना हुआ तो लालकुआं में कोई मनुष्य शायद ही कोई बचा होगा जिसकी आंखें नम नहीं थी। हर कोई अपने लड़ने की मौत पर दुखी नजर आ रहा था। सेना के वाहन में शहीद धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा और फूलों से सजा था और मानो धर्मेंद्र को अंतिम सलामी दे रहा था तिरंगा! हर राजनीतिक दल व संगठन के लोग शहीद की अंतिम यात्रा में नारे लगाते हुए चल रहे थे। लालकुआं में जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा लोग दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इस अवसर पर सेना ने सैन्य अधिकारियों के साथ सैन्य सम्मान के साथ धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दी तो वहीं जनप्रतिनिधियों ने व क्षेत्र वासी भारी संख्या में मुक्ति धाम पहुंचे थे।
इस अवसर पर सेना के अधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, लालकुआं बीजेपी के नारायण बिष्ट, चेयर मैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, समाजसेवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल, व्यापारी नेता दीवान बिष्ट, सरदार गुरदीप सिंह, पवन चौहान, कैलाश पंत, कोतवाल डी आर वर्मा, प्रमोद कालोनी, सीपीपी प्रबंधन से नरेश चंद्रा, भरत पांडे, नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित कई जनप्रतिनिधि व हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल रहे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…