Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

खनन कार्य से जुड़े लोगों ने दिया वन विकास निगम को ज्ञापन! पढ़ें क्या लिखा है वाहन स्वामियों ने…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। वन विकास निगम के प्रबंधक क्षेत्रीय को गौला नदी से जुड़े वाहन स्वामियों ने आज ज्ञापन दिया है। इंदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गौला नदी खनन से जुड़े लोग वन विकास निगम ऑफिस पहुंचे और अपनी समस्या से निगम के प्रबंधक क्षेत्रीय को अवगत कराया। इधर विभाग अक्टूबर माह के पहले सप्ताह से खनन कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहा है तो दूसरी ओर वाहन स्वामियों ने चक्का जाम करने का मन बनाया है। वाहन स्वामियों का कहना है कि उनको पड़ता आयेगा तभी वह वाहन चालकों और मजदूरों को बुलाएंगे। सरकार क्या निर्णय लेगी और कैसे समस्या का हल निकलेगा ये अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी। क्रशर स्वामी भी इस बार महंगा आर बी एम खरीदने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। क्रशर स्वामी कहते हैं समतलीकरण के लिए जो रायल्टी है वही गौला नदी के लिए भी हो तो क्रशर चलेंगे वरना क्रशर महंगा माल लेकर सस्ता कैसे बेचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से...
दूरगामी नयन डेस्क
Ad
Ad
Ad
Ad