
लालकुआं।क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति व लालकुआं के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने लालकुआं के लाल धर्मेंद्र गंगवार की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र बेहद मिलनसार थे उनका व्यवहार लोगों के जेहन से नहीं उतर पा रहा है। उन्होंने कहा वह शहीद के परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा वह गंगवार परिवार के इस दुख में उनके साथ खड़े हैं और भविष्य में भी रहेंगे। दूसरी ओर समाजसेवी उर्मिला मिश्रा ने भी शहीद धर्मेंद्र गंगवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)