Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता (लापरवाही) :गौला नदी ने पुनः कटाव करना किया शुरू, ग्रामीण दहशत में,कृषि भूमि नदी में समा रही, भू कटाव पर बोले हरीश रावत…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता: गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी ने अब गांव की ओर कटाव करना शुरू कर दिया है ग्रामीण पिछले वर्ष नदी द्वारा करें कटाव को अभी भूले तक नहीं थे की इस पार पुनः ग्रामीणो की खेती की जमीनों का नदी में समाना शुरू हो गया है ! आज सुबह से हो रही बरसात से नदी अपने उफान पर आ चुकी है और उसने तबाही का रूप लेना शुरू कर दिया है लेकिन पिछली बार हुई त्रासदी से प्रशासन ने अभी तक कोई सबक नहीं लिया जिसका परिणाम क्षेत्रवासियों को एक बार पुनः झेलना पड़ रहा है!

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद

गत वर्ष कई परिवार बेघर हो गए थे जिन्हें ढाढस बांधने जनप्रतिनिधियों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और नेता सिर्फ घोषणाएं कर अपने घर को चल दिए और जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नजर तक नहीं आई जिसका परिणाम एक बार फिर जनता को भुगतना पड़ रहा है!

गत दिवस विधायक डॉ मोहन बिष्ट बिष्ट ने सुबह से पोकलैंड के सहारे 500 मीटर से अधिक चैनल की खुदाई कराई थी उन्होंने वन विभाग पर अपनी जिम्मेदारी का पालन ना करने का आरोप लगाते हुए अपने खर्चे से कार्य करवाया था !

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप...

आज दूरगामी नयन टीम द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से दूरभाष पर जब इस विषय पर बात करी तो उन्होंने कहा की जिम्मेदार लोग अपना कर्तव्य अगर अच्छी तरह से करते तो जनता को यह सब नहीं झेलना पड़ता ! यह सब शासन प्रशासन और सरकार की अनदेखी का परिणाम है उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर जिलाधिकारी नैनीताल और कुमाऊं कमिश्नर को सख्त निर्देश देंगे की ग्रामीणों की कृषि भूमियों को नदी में समाने से बचाया जाए ।

Ad
Ad
Ad
Ad