Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ अपडेट:गौलानदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट मोड पर, मॉनिटरिंग शुरू, लोगों से कोतवाल ने करी यह अपील…

खबर शेयर करें -

बीते दो दिन से पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से लालकुआ गौलानदी का जलस्तर बढ़ गया हैं जिससे”पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है! जलस्तर बढ़ने पर आज वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने किया गौला नदी का निरीक्षण किया उनके द्वारा नदी से सटे इलाके के लोगो को सतर्क रहने को कहा है जिससे अनहोनी के होने से बचा जा सके, पुलिस प्रशासन और वन विभाग ने गोलानदी की मॉनिटरिंग” शुरु कर दी है तथा लोगों से नदी किनारे न जाने कि अपील की हैं!

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

लालकुआ कोतवाल डी.आर वर्मा ने स्वयम गौलानदी का निरीक्षण करते हुए कहा की पुलिस प्रशासन हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है तथा गौलानदी का जलस्तर बढ़ने पर नदी किनारे पुलिसकर्मीयों की तैनाती कर दी गयी है !

Ad
Ad