
बीते दो दिन से पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से लालकुआ गौलानदी का जलस्तर बढ़ गया हैं जिससे”पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है! जलस्तर बढ़ने पर आज वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने किया गौला नदी का निरीक्षण किया उनके द्वारा नदी से सटे इलाके के लोगो को सतर्क रहने को कहा है जिससे अनहोनी के होने से बचा जा सके, पुलिस प्रशासन और वन विभाग ने गोलानदी की मॉनिटरिंग” शुरु कर दी है तथा लोगों से नदी किनारे न जाने कि अपील की हैं!

लालकुआ कोतवाल डी.आर वर्मा ने स्वयम गौलानदी का निरीक्षण करते हुए कहा की पुलिस प्रशासन हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है तथा गौलानदी का जलस्तर बढ़ने पर नदी किनारे पुलिसकर्मीयों की तैनाती कर दी गयी है !





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO