
बिंदुखत्ता। वन विभाग की अनदेखी के चलते विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने आज गौला नदी में खुद मोर्चा संभाल लिया और पोकलैंड मशीनों से गौला नदी के पानी को डायवर्ट करने का अभियान चलाया। उन्होंने दूरगामी नयन को बताया कि गांव को बचाना उनकी प्राथमिकता है इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया आज थोड़ा और काम बच गया जिसे कल पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा वह वन विभाग को कई बार कह चुके लेकिन विभाग ने समय रहते तटबंध नहीं बनाए जिससे समस्या उत्पन्न हो गई है। वह कहते हैं हर हाल में गांव को बचाना है इसलिए वह आज स्वयं नदी में उतरे हैं। इधर विधायक की पहल का स्वागत हो रहा है।
विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि वह पिछले 4 सितंबर से लगातार वन विभाग से टूटे हुए गौला चैनलों को ठीक कराने के लिए कह रहे थे परंतु 17 सितंबर के मौसम पूर्वानुमान के चलते भारी बरसात की चेतावनी के बाद उन्हें आज स्वयं अपने निजी खर्चे पर दो पोकलैंड मशीन को नदी पर उतार कर चैनलों बनाने का कार्य प्रारंभ कराया इस तरह आज देवरामपुर से इंदिरा नगर सेकंड तक करीब 500 मीटर चैनल का निर्माण कराया गया जिससे काफी हद तक इंदिरा नगर सेकंड की तरफ पानी से भू कटाव को रोका जा सका, उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी पोकलैंड मशीन के ऑपरेटरों द्वारा सराहनीय कार्य कर चैनल का निर्माण कराया गया तथा नदी में पानी बढने के बाद कुछ देर काम को भी रोकना पड़ा।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO