देहरादून। राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चाबुक चलने का अंदेशा है! जनता की नजरें कारवाही देखने सुनने के लिए पथरा गई हैं! विधान सभा राज्य की सभी सभाओं जहां लोग लगे सब जगह! घोटाला हुआ जांच तह तक पहुंच पाएगी तब तो पता चलेगा कि तार कहां कहां तक हैं! इधर कुछ दिनों से भर्ती प्रक्रिया में चर्चा का पात्र बन कर प्रेमचंद्र अग्रवाल शहरी विकास मंत्रालय में मनमर्जी करके विदेश चले जाने का मामला खासा चर्चा में है! सीएम पुष्कर धामी ने तत्काल प्रभाव से सभी मामले अपने अधीन लेकर तबादले निरस्त कर स्वागत योग्य कदम उठाया है! युवाओं के सपनों पर कांग्रेस कुछ जबरदस्त पहल करती कि कांग्रेस में गोविंद सिंह कुंजवाल विरोध करने में कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बन गए हैं! सीएम पुष्कर धामी सरकार पर जनता व युवाओं के सपनों का असर हुआ तो उत्तराखंड नया प्रयोग करने वाला देश का अग्रणीय राज्य होगा! जितने अपराधी हैं वो जेल जाने चाहिए चाहे कोई कितनी ही कद काठी का हो! जनता को सीएम पुष्कर धामी सरकार ने संदेश दिया है और जनता ने भी भारी भरकम जनादेश दिया है! देवभूमि उत्तराखंड को लूटने की नियत से राजनीति में आ रहे चेहरों को पहचानना होगा! देवभूमि में जिसने लुटने का काम किया वो जनता की बदुआ क्या बेकार चली जायेगी! जिन आंखों ने रातों को पानी लगा लगाकर अपनी जिंदगी के लिए रात दिन एक करके पढ़ कर पेपर दिया उनके सपनों पर हमला करने वालों को सरकार सजा नहीं देगी तो भगवान के घर सजा जरूर मिलेगी! किसी ने कहा है *सब कुछ नहीं होता आदमी का मर जाना! सबसे खतरनाक होता है सपनों का मर जाना* सरकार से जनता को उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि वह आरोपी नेताओं पर भी अपराधी जी तर्ज पर अमल का आदेश देगी जिससे सरकार को घेरने वाले खुद घिर जायेंगे! युद्ध में अपने भी कुछ शहीद होते हैं और युद्ध जीत के पास हो तब सत्य पथ पर निरंतर आगे बढ़ते जाना ही सत्य की राजनीति है! धामी सरकार को राज्य हित में निर्णायक की भूमिका में उतरना होगा सत्य के पथ पर पड़ाव मिलेंगे लेकिन पाण्डव मिल जायेंगे! धामी सरकार ने जिस हिम्मत के साथ इस राज में पर्दा उठा कर जनता को असल चेहरा नेताओं का दिखाया उसके लिए धामी सरकार को लोग हमेशा याद करेंगे! सरकार को राज्य हित में जी उचित लगे आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ाने होंगे! सीएम पुष्कर धामी सरकार पर दबाव डाला जा सकता है ये बात कभी सामने ना आए! जनता के विश्वास पर खरा उतरना धामी सरकार की दूरदर्शिता को उनके कामों से जगजाहिर करेगी! धामी सरकार को चाहिए कि वह अपने मजबूत इरादों के साथ काम करे और जनता की उम्मीद पर खरा उतरे! धामी सरकार की चाबुक राजनेताओं पर किस दिन चलेगी ये जनता और युवा पीढ़ी इंतजार कर रही है! सरकार युवाओं के सपनों पर खरा उतरेगी ऐसी उम्मीद जिंदा है! सरकार एस आई टी को खुली छूट दे देगी तो एस आई टी सीबीआई से कम नहीं कही जा सकती! क्या अब तक जी जाल बिछा पकड़ा वो सीबीआई ने पकड़ा! ठीक है सीबीआई तो तब बुलाई जानी चाहिए जब एस आई टी कुछ नहीं कर रही होती! सीबीआई की जरूरत महसूस होती है तो एस आई टी इसके लिए स्वतंत्र होनी चाहिए! एस आई टी को इतना अधिकार होना चाहिए कि वह केस को रिफर करके सी बी आई को भेज सके! किसी संस्था को पंगु बनाकर उससे बहुत सारी अपेक्षाएं रखना कालिदास मार्ग दर्शन कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी! सरकार से उम्मीद है कि वह जनता के सपनों का उत्तराखंड बनाने वाले मार्ग पर चलेगी! धामी सरकार पर जनता को उम्मीद है कि वह कुछ नया करेंगे जो मील का पत्थर साबित होगा। दो अक्टूबर तक सभी अपराधी जेल में होंगे तो ये अमृत महोत्सव की सफलता कही जायेगी।
*जीवन जोशी*
सम्पादक
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…