
लालकुआँ-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के तहत बिन्दुखत्ता में सोमवार को आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए। बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के बीच मारपीट हो गई। मामला यहीं नहीं रुका, मंडल महामंत्री ने लालकुआं कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी और मेडिकल भी पुलिस को भी सौंपा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
भाजपा बिंदुखत्ता मंडल ने सोमवार दोपहर शहीद स्मारक स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था। इसी बीच फोटो खिंचवाने को लेकर मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी और महामंत्री मनोज बसनायत के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल दोनों को अलग किया। उसके बाद मंडल महामंत्री मनोज बसनायत ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर देते हुए मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे बाद हल्द्वानी जाकर अस्पताल में मेडिकल कराया, जिसकी रिपोर्ट देर शाम कोतवाली पुलिस को सौंपी।
लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज का कहना है कि मनोज बसनायत द्वारा दी गई तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बोले मंडल अध्यक्ष…
मंडल महामंत्री मनोज बसनायत 2 वर्षों से पूरी तरह निष्क्रिय हैं। पूर्व में पार्टी से इस्तीफा भी दे चुके है, अब मंडल के चुनाव नजदीक है तो पुन सक्रियता बनाने के लिए कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। सोमवार को हुए विवाद को पार्टी स्तर पर सुलझा दिया जाएगा । -दीपक जोशी, मंडल अध्यक्ष बिंदुखत्ता
बोले महामंत्री…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भी शिकायती पत्र भेजकर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र पर मंडल के दर्जनभर पदाधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किए हैं। मंडल अध्यक्ष मेरे साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। कार्यक्रमों की सूचना भी नहीं देते है और बार-बार अभद्रता पर उतर आते हैं। –मनोज बसनायत, मंडल महामंत्री










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Haridwar News:-112 परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ…
ITBP जवान की अपर पीसीएस की मुख्य परीक्षा छूटने का मामला, HC ने आयोग को दिया निर्देश – NAINITAL HIGH COURT
Lalkuan News:-अश्लील तस्वीर भेज शादी तुड़वाने वाले लालकुआं निवासी युवक को चार वर्ष की जेल … मंगेतर को भेजी थी फ़ोटो….