Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ(स्वच्छता पखवाड़ा विवाद) :तो इसलिए आपस में भिड़े थे मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, पढ़े भिड़ंत पर क्या बोले दोनो कार्यकर्ता…

खबर शेयर करें -

लालकुआँ-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के तहत बिन्दुखत्ता में सोमवार को आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए। बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के बीच मारपीट हो गई। मामला यहीं नहीं रुका, मंडल महामंत्री ने लालकुआं कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी और मेडिकल भी पुलिस को भी सौंपा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

भाजपा बिंदुखत्ता मंडल ने सोमवार दोपहर शहीद स्मारक स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था। इसी बीच फोटो खिंचवाने को लेकर मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी और महामंत्री मनोज बसनायत के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल दोनों को अलग किया। उसके बाद मंडल महामंत्री मनोज बसनायत ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर देते हुए मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे बाद हल्द्वानी जाकर अस्पताल में मेडिकल कराया, जिसकी रिपोर्ट देर शाम कोतवाली पुलिस को सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त....

लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज का कहना है कि मनोज बसनायत द्वारा दी गई तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बोले मंडल अध्यक्ष

मंडल महामंत्री मनोज बसनायत 2 वर्षों से पूरी तरह निष्क्रिय हैं। पूर्व में पार्टी से इस्तीफा भी दे चुके है, अब मंडल के चुनाव नजदीक है तो पुन सक्रियता बनाने के लिए कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। सोमवार को हुए विवाद को पार्टी स्तर पर सुलझा दिया जाएगा । -दीपक जोशी, मंडल अध्यक्ष बिंदुखत्ता

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

बोले महामंत्री

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भी शिकायती पत्र भेजकर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र पर मंडल के दर्जनभर पदाधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किए हैं। मंडल अध्यक्ष मेरे साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। कार्यक्रमों की सूचना भी नहीं देते है और बार-बार अभद्रता पर उतर आते हैं। मनोज बसनायत, मंडल महामंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad