Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:गौला नदी द्वारा किये भू कटाव से पांच हेक्टेयर से अधिक भूमि नदी में समा चुकी, कई मकान खतरे में, समाजसेवियों ने किया दौरा…(VIDEO)

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। यहां गौला नदी ने इंद्रा नगर से रावत नगर से एक तटीय क्षेत्रों में जबरदस्त भू कटाव शुरु कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार अब तक पांच हेक्टेयर से अधिक भूमि मय फसल नदी में समा चुकी है। रावत नगर निवासी मीना देवी ने कहा उसका खेत तेजी से नदी में समाता जा रहा है और पक्का मकान मात्र पचास मीटर दूर पर है जिसे नदी से खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा दो और परिवारों का मकान भी नदी के निशाने पर आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार... दंपति और बेटा गंभीर...
पूर्व विधायक प्रत्याशी सेवानिवृत इंजीनियर चंद्रशेखर पांडेय

ग्रामीणों ने आज समाजसेवी सीएस पाण्डेय व कुंदन सिंह मेहता के नेतृत्व में एक बैठक रूप सिंह के आवास पर आयोजित की जिसमें सोमवार को तहसील के माध्यम से डीएम नैनीताल को ज्ञापन देकर तत्काल बचाव की मांग की जायेगी। ग्रामीणों ने कहा है हर चुनाव में नेता मजबूत तटबंध बनाने का भरोसा देते हैं फिर कोई तटबंध की बात तक नहीं करता। बैठक का संचालन करते रूप सिंह ने कहा कि रावत नगर की जनता भयभीत है इसलिए जिला प्रशासन तत्काल पानी का विपरीत दिशा में डायवर्जन करे अन्यथा कई परिवारों के मकान नदी में समा जायेंगे।

पूर्व विधायक प्रत्याशी सूबेदार मेजर कुंदन सिंह मेहता

उन्होंने कहा इंद्रानगर से रावत नगर तक कई जगहों पर नदी ने तांडव मचाया है लेकिन जनता को बचाने के प्रयास कोई नहीं कर रहा है। समाज सेवी कुंदन मेहता व सीएस पाण्डेय ने कहा उन्होंने पूर्व में ही मजबूत तटबंध बनाने को ज्ञापन दिया था लेकिन शासन व प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी जिसका नतीजा सामने है। दोनों ने जिला प्रशासन से तत्काल रावत नगर में बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन को जनता ने बताया कि उन्होंने एमएलए को भी इसकी सूचना दी लेकिन अब तक तटबंध नहीं बने। जनता ने कहा पोकलैंड मशीन को लगाया तो गया लेकिन वह पानी की दिशा बदलने में नाकाम साबित हो रही है। बैठक में तटीय क्षेत्रवासी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं:- हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने भी किया अपनी टीम का ऐलान... अब बारी बिंदुखत्ता अध्यक्ष की...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad