नैनीताल। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा साहसिक खेल अधिकारी बलवन्त सिंह कपकोटी के द्वारा करकोटक चोटी अभियान का शुभारम्भ किया गया। जो कि 5 किमी0 की दूरी पर है। इस अभियान में भीमताल स्ंिथत जी0 आई0 सी0 के छात्रों के साथ ही स्थानीय युवाओं व पैराग्लाइडिग के गाइडों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इसका प्रमुख उद्देश्य स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर लेखक अनिल तिवाड़ी स्थानीय निवासी के द्वारा नैनीताल टैªकिंग गाइड पुस्तक का भी विमोचन भी किया गया। इस साल यानि 2022 में विश्व पर्यटन दिवस का थीम ‘पर्यटन पर पुर्नविचार‘ हैं। इसका मतलब है कि यह पुर्नविचार करने का समय है। महामारी के कारण इस क्षेत्र पर ध्यान दिया जाए। नये बदलावों के जरिये इसे आसान बनाया जाए व और आगे बढ़ाया जाए। इस दिन को मनाने का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके जरिये रोजगार पैदा हो सकेगा। जब लोग कहीं घूमने के लिए जाते है तो वहां रूकते है। इससे टूरिज्म और रोजगार को बढ़ावा मिलता है। पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर साल 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। लोगों को टूरिज्म प्लेस के प्रति आकर्षित करना इसका उद्देश्य है।
More Stories
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…