
नैनीताल। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा साहसिक खेल अधिकारी बलवन्त सिंह कपकोटी के द्वारा करकोटक चोटी अभियान का शुभारम्भ किया गया। जो कि 5 किमी0 की दूरी पर है। इस अभियान में भीमताल स्ंिथत जी0 आई0 सी0 के छात्रों के साथ ही स्थानीय युवाओं व पैराग्लाइडिग के गाइडों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इसका प्रमुख उद्देश्य स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर लेखक अनिल तिवाड़ी स्थानीय निवासी के द्वारा नैनीताल टैªकिंग गाइड पुस्तक का भी विमोचन भी किया गया। इस साल यानि 2022 में विश्व पर्यटन दिवस का थीम ‘पर्यटन पर पुर्नविचार‘ हैं। इसका मतलब है कि यह पुर्नविचार करने का समय है। महामारी के कारण इस क्षेत्र पर ध्यान दिया जाए। नये बदलावों के जरिये इसे आसान बनाया जाए व और आगे बढ़ाया जाए। इस दिन को मनाने का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके जरिये रोजगार पैदा हो सकेगा। जब लोग कहीं घूमने के लिए जाते है तो वहां रूकते है। इससे टूरिज्म और रोजगार को बढ़ावा मिलता है। पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर साल 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। लोगों को टूरिज्म प्लेस के प्रति आकर्षित करना इसका उद्देश्य है।





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…