Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नवरात्र में मंदिरों में भक्तों की उमड़ रही भीड़! घोड़ाखाल, मां हाट कालिका मंदिर में लग रही लाइन! पढ़ें आस्था से जुड़ी खबर! किसने दी बधाई…

खबर शेयर करें -

नैनीताल/बिंदुखत्ता/हल्द्वानी/चोरगलिया। नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में भीड़ लग रही है। नैनीताल जनपद के मां नंदा देवी, भवाली स्थित घोड़ाखाल मंदिर भीमताल भीमेश्वर विनायक के ग्वल मंदिर , हेडयागांव, हल्द्वानी शीतला हॉट, कालीचोड मंदिर, कालू गिरी मंदिर हल्द्वानी, सत्यनारायण मंदिर, वेरीपड़ाव स्थित अष्टादश भुजा लक्ष्मी मंदिर, लालकुआं के अवंतिका मंदिर, बिंदुखट्टा के प्रमुख तीर्थ मैं से एक मां हाटकालिका मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है मां के दर्शन के लिए लोग कतार बद्ध अपना नंबर आने की प्रतीक्षा में घंटों खड़े रहते हैं , आस्थावान जो मां हाट कालिका से मांगते हैं वह उनको मिल जाता है बशर्ते आस्था में किसे कितने अंक मां हाट कालिका माता देती है वो आस्था के ऊपर निर्भर करता है! इसके अलावा बन देवी मंदिर में देवी जागरण हुआ जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, इसमें विधायक डा मोहन बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे। ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया।हनुमान मंदिर शिव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों में व्रत धारियों द्वारा पूजा-अर्चना का दौर चल पड़ा है आस्थावान मां की पूजा अर्चना में लीन नजर आते हैं। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा क्षेत्र सहित देश व प्रदेश की जनता को शुभ कामनाएं दी हैं। उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती पूर्व सभासद नगर पंचायत लालकुआं ने जारी बयान में मंत्री अजय भट्ट की ओर से शुभ कामना संदेश जारी किया है। **देहरादून*। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश की जनता को नवरात्र पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा नवरात्र प्रदेश के लिए मंगलमय हो, हर क्षेत्र में इंसाफ मिले, जनता के सपनों को पूरा करने में भगवान सरकार की मदद करे जिससे जनता का धरातल पर ईमानदार ढांचा खड़ा हो और राज्य देश का अग्रणीय राज्य बन सके। उन्होंने कहा सरकार वही काम करेगी जिसे जनता का समर्थन होगा। *लालकुआं* । यहां विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस प्रदेश संगठन सदस्य हरेंद्र बोरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी, कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, समाजसेवी उर्मिला मिश्रा, चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पवन चौहान, कैलाश पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, बीजेपी अध्यक्ष नरेण बिष्ट, कांग्रेस के युवा नेता भुवन पांडे, हेमंत पांडे, सी ओ अभिनव चौधरी, कोतवाल डी आर वर्मा ने भी नवरात्र शुरु होने पर बधाई दी है। *बिंदुखत्ता* । यहां भाजपा अध्यक्ष दीपक जोशी, सोनू सुयाल, मनीष बोरा, बलवंत खोलिया, सोनू पांडे, सोनू जोशी, किशन पांडे सहित बीजेपी के कई लोग मंदिरों में सेवा कर रहे हैं, कार रोड शिशु मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन रामायण पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रकाश जोशी, दीपक मेलकानी, दीपक जग्गी सहित कई लोग सेवा में लगे थे। कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कालोनी, हरीश जोशी, मोहन अधिकारी, भगवान सिंह धामी, देवी दत्त पाण्डेय, आम आदमी पार्टी के चंद्र शेखर पाण्डेय सहित अनेकों लोगों ने नवरात्र पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार...