देहरादून। अंकिता भंडारी के हत्यारों से पुलिस अब गहराई से पूछताछ करेगी। तीनों आरोपियों को अदालत ने पुलिस रिमांड पर दे दिया है। पुलिस ने अदालत से तीनों को रिमांड पर लिया है। हत्या के कारणों पर पुलिस आरोपियों से अब कड़ी पूछताछ करेगी। दूसरी ओर अंकिता का दोस्त पुष्प भी देहरादून पहुंच गया है। वह पुलिस को अंकिता से हुई बात को साझा करेगा। अंकिता की हत्या से पूरे प्रदेश में कोहराम मचा है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इधर जनता का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जनता का कहना है आरोपियों को मौत की सजा से कुछ भी कम मंजूर नहीं है। सीएम पुष्कर धामी सरकार ने राज्य के सभी होटल और रिसोर्ट को जांच के घेरे में लेकर गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरकार के आदेश पर हर जिले में होटल और रिसोर्ट की जांच तेज हो गई है। अय्याशी का अड्डा बने होटल और रिसोर्ट अब घबराए हैं। हर जिले में होटल और रिसोर्ट सील किए जाने लगे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल ने दो अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आह्वान तक कर दिया है। सरकार ने साफ किया है कि अंकिता के हत्यारे बच नहीं सकते। आरोपियों का परिवार भूमिगत हो गया है। जो विनोद आर्या पहले अपने बेटे को सीधा साधा लड़का बोल रहा था वह विनोद आर्या भी भूमिगत हो गया है। सत्ता की हनक दिखाने वाला विनोद आर्या अब कहां है ये भी जांच का विषय बना है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है सरकार किसी को भी राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार की अनुमति नहीं देगी चाहे कोई कितना ही प्रभाव शाली क्यों न हो। अंकिता की हत्या के आरोपी रिमांड में क्या नया खुलासा करते हैं और क्या अंकिता का दोस्त पुलिस को जानकारी देता है ये देखना होगा। जनता न्याय के लिए आंदोलित है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…