हल्द्वानी/बिंदुखत्ता/लालकुआं। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देश व प्रदेश वासियों को रामनवमी व दशहरे की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है।श्री भट्ट ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत व बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्यौहार को हम सब हर्षोल्लास के साथ मनाएं और यह त्यौहार समस्त देश व प्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली लाए ऐसी वह कामना करते हैं। श्री भट्ट ने कहा कि नवरात्रि, राम नवमी और दशहरा से लेकर दीपावली तक हमारे देश में विभिन्न त्योहारों के महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। हमारे मेले, महोत्सव और त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर देते हैं उन्होंने इन त्योहारों को प्रेम भाईचारे आपसी सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाने की अपील की है।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…