Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:बिंदुखत्ता के युवक पर नशीली लस्सी पिला कर युवती के साथ रेप करने का लगा आरोप, युवती की मां ने कोतवाली में दी तहरीर…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। कोतवाली के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के युवक द्वारा नशीली लस्सी पिला कर एक युवती के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने कोतवाली लालकुआं में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता क्षेत्र के घोड़ानाला निवासी एक महिला ने लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी ने उसे बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ शीतलादेवी मंदिर घूमने जा रही है, उसके साथ उसका दोस्त नीरज बिष्ट भी है। देर शाम जब युवती घर लौटी तो परिजनों ने उससे देरी से आने का कारण पूछा तो युवती ने दोस्तों के साथ घूमने में देरी का बहाना बना कर टाल दिया। उसी रात को युवती के पिता व कुछ अन्य परिजन नीरज बिष्ट के घर गए थे। तब नीरज के माता पिता व चाचा ने उन्हें धमकाया और उनसे भविष्य में बातचीत न करने का फैसला कर लिया इसके बाद एक समझौता नामा भी लिखवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

उसके बाद वे घर लौट आए लेकिन उनकी बेटी अगले दिन तक लगातार रो रही थी। जब परिजनों ने युवती से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि एक दिन पहले उसे नीरज बिष्ट का फोन आया था। जब नीरज ने पूछा कि तुम लोग कहां हो तो युवती ने बताया कि वे शीतला मंदिर जा रहे हें इस पर नीरज ने उससे कहा कि वह भी उनके साथ घूमने चलेगा उसने उन्हें हल्द्वानी बुलाया। हल्द्वानी पहुचने के बाद नीरज ने उसकी बेटी को तो स्कूटी पर बिठा लिया और उसकी सहेली आटो में बैठकर शीतला मंदिर गई।

मंदिर घूमने के बाद उसकी बेटी की सहेली अपनी बहन के घर हल्द्वानी को चली गई और नीरज बिष्ट उसकी बेटी को स्कूटी पर बिठाकर भुजियाघाट ले गया । वहां पर उसने युवती को फास्ट फूड खिलाया। हल्द्वानी लौटते वक्त फिर हल्द्वानी में उसने उसे लस्सी भी पिलाई। इसके बाद युवती को नशा होने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

जिस पर बैरीपड़ाव के महालक्ष्मी मंदिर तक पहुंचते पहुंचते युवती को नशा होने लगा था। इसके बाद नीरज उसे लेकर महालक्ष्मी देवी मंदिर के बगल से एक गली में ले गया। युवती का कहना है कि उसे नहीं मालूम कि वह उसके किसी के घर में ले गया या किसी होटल में। यहीं पर नीरज ने उसके साथ बलात्कार किया। और बाद में उसे लालकुओं में छोड़ गया। जिसके बाद नीरज ने युवती को धमकी दी थी कि कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसकी वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। वही पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर नीरज बिष्ट को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक नीरज बिष्ट को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad