लालकुआं। आज गौला रेंज, तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा सिद्धांत सरस्वती एकेडमी, संजयनगर गोला गेट बिंन्दुखत्ता में वन्य जीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण के विषय में प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को वन्य जीव संरक्षण एवं उनके बचाव के विषय में विस्तार से बताया गया तथा स्कूल प्रबंधक, रमेश राठौर एवं प्रधानाचार्या सीता सिंह द्वारा वन व वन जीव के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में मनीष दसौनी कक्षा 7 प्रथम स्थान, गौरव कोश्यारी कक्षा 7 द्वितीय स्थान, कार्तिक गोस्वामी कक्षा 8 तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में भूपाल सिंह जीना वन दरोगा, पान सिंह मेहता वन दरोगा, नीरज सिंह रावत, बीट अधिकारी, कु0 नीतू, वन बीट अधिकारी एवं अध्यापक एवं लगभग 80 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…