मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भेंट कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और उनके उचित समाधान का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की ज़्यादातर आबादी कृषि एवं इससे संबंधित कार्यों पर
निर्भर है। राज्य सरकार द्वारा कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। कृषि, बागवानी के साथ औषधीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को ₹3 लाख रूपए और महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश चौहान, प्रवक्ता चौधरी धर्मेन्द्र मलिक, श्री रवीन्द्र सिंह राणा, श्री सलविन्द्र सिंह कलसी, श्री राजबीर सिंह, श्री विक्रम सिंह गोराया, श्री कर्मजीत सिंह एवं श्री जगपाल सिंह उपस्थित थे।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO