Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

देहरादून:रोडवेज बेड़े में जल्द 610 नई बसें शामिल की जाएंगी, दिल्ली सहित पहाड़ का सफर होगा आसान…

खबर शेयर करें -

देहरादून, मुख्य संवाददाता। रोडवेज बेड़े में जल्द 610 नई बसें शामिल की जाएंगी, जिन्हे दिल्ली के साथ ही पहाड़ के बंद पड़े रूटों पर लगाया जाएगा। साथ ही निगम में मृतक आश्रितों को भी फिर नौकरी दी जाएगी।परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने गुरुवार को विधानसभा में परिवहन विभाग और रोडवेज की बैठक कर अधिकारियों को जल्द बस खरीद प्रक्रिया शुरू करने को कहा। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि 610 बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी। इसमें से 200 बसें बीएस – 6 मानकों की खरीदी जाएंगी। जिन्हें दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा। शेष बसों को कोविड काल से बंद पड़े रूट पर चलाया जाएगा। रोडवेज के पास अभी कुल 912 बसें हैं, नई बसों के बाद निगम की आय बढ़ने की उम्मीद है। चंदन रामदास ने स्वीकार किया कि पहाड़ों में दुर्घटना के पीछे वाहनों की फिटनेस न होना एक अहम वजह है।इसलिए सरकार वाहन स्वामियों को बीमा की तर्ज पर फिटनेस सर्टिफिकेट भी समाप्त होने के लिए एडवांस में समय देगी। इसके साथ ही मोबाइल फिटनेस वैन भी चलाई जाएंगी। प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलाकर छह फिटनेस सेंटर भी खोले जा रहे हैं।साथ ही सड़क दुर्घटना रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ मृतक आश्रितों को नौकरी देने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है। रोडवेज में मृतक आश्रित कोटे पर 2016 से रोक लगी है। मंत्री रामदास ने बताया कि कर्मचारियों का सितम्बर माह का वेतन जारी कर दिया गया है। अब एरियर और बोनस का भी शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  मृतकों और घायलों की सूची जारी! पढ़ें दुखद समाचार...