
देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने आयोग के प्रति युवाओं के विश्वास बहाली पर जोर देते हुए, युवाओं से संवाद करने की बात कही है।स्नातक स्तरीय भर्ती घपले के बाद, विवादों में चल रहे आयोग की कमान सरकार ने रिटायर्ड आईजी जीएस मर्तोलिया को सौंपी है। मर्तोलिया ने गुरुवार दोपहर बाद आयोग पहुंच विधिवत कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्हेांने कहा कि वर्तमान हालात में आयोग के प्रति युवाओं का विश्वास खत्म हो गया है, इसे फिर से बहाल करना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि युवाओं को विश्वास दिलाया जाएगा कि परीक्षा परिणाम मेहनत के अनुसार ही होगा, यदि किसी ने कोई गलत रास्ता अपनाया तो इसका नुकसान उन्हें उठाना होगा।मर्तोलिया ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा कि वो युवाओं से लगातार संवाद करेंगे, युवा कार्यालय समय दस से पांच के बीच कभी भी आकर उनसे मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आयोग के अधिकारियों कार्मिकों से बात कर उनका भी मनोबल बढ़ाया जाएगा।




More Stories
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही खुशखबरी, टेरिटोरियल डिवीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट – UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT
उत्तराखंड : नाबालिग युवती को पुलिस ने किया बरामद, दुष्कर्म के आरोपी दो युवक गिरफ्तार