देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने आयोग के प्रति युवाओं के विश्वास बहाली पर जोर देते हुए, युवाओं से संवाद करने की बात कही है।स्नातक स्तरीय भर्ती घपले के बाद, विवादों में चल रहे आयोग की कमान सरकार ने रिटायर्ड आईजी जीएस मर्तोलिया को सौंपी है। मर्तोलिया ने गुरुवार दोपहर बाद आयोग पहुंच विधिवत कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्हेांने कहा कि वर्तमान हालात में आयोग के प्रति युवाओं का विश्वास खत्म हो गया है, इसे फिर से बहाल करना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि युवाओं को विश्वास दिलाया जाएगा कि परीक्षा परिणाम मेहनत के अनुसार ही होगा, यदि किसी ने कोई गलत रास्ता अपनाया तो इसका नुकसान उन्हें उठाना होगा।मर्तोलिया ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा कि वो युवाओं से लगातार संवाद करेंगे, युवा कार्यालय समय दस से पांच के बीच कभी भी आकर उनसे मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आयोग के अधिकारियों कार्मिकों से बात कर उनका भी मनोबल बढ़ाया जाएगा।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…