Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नई दिल्ली:दस साल पहले आधार बनवाने वाले लोगों को अपनी जानकारियां अपडेट करानी होंगी, नही तो हो सकती हैं ये परेशानी…

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली, एजेंसी। दस साल पहले आधार बनवाने वाले लोगों को अपनी जानकारियां अपडेट करानी होंगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह आग्रह किया।प्राधिकरण ने कहा, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है। ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है। निकाय ने कहा कि दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है और आधार धारक व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है। यह सुविधा ऑनलाइन भी प्राप्त की जा सकती है। दस साल के दौरान, आधार संख्या किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है और आधार संख्या का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में कोई असुविधा नहीं हो।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  योगी को धमकी देने के आरोप में महिला गिरफ्तार! पढ़ें क्या है पूरा मामला...