लालकुआं। दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए घर से निकले स्नातक के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव पूरी रात अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है।
बिंदुखत्ता के सुभाषनगर निवासी नीरज मेहरा (23) बीएससी का छात्र था। मृतक के बड़े भाई कमल मेहरा ने बताया कि सोमवार को उसका जन्मदिन था। घर में परिजनों के साथ केक काटने के बाद शाम 7:30 बजे वह दोस्तों के साथ पार्टी की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उसका फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे जब उन्होंने नीरज के नंबर पर फोन किया तो हल्द्वानी के मेडिकल चौकी में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने फोन उठाया और नीरज के साथ सड़क हादसा होने की सूचना दी। परिवार वाले तत्काल हल्द्वानी पहुंच गए।
पुलिस ने बताया कि नीरज का शव मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे अग्निशम विभाग कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे पड़ा था। नीरज की मौत से उसके पिता हर सिंह मेहरा और मां कमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीओ का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…