
बिंदुखत्ता/लालकुआं। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि विकास नगर द्वितीय ट्राली लाइन बिंदुखत्ता का बोनस वितरण समारोह संपन्न हुआ। इसका सफल संचालन क्षेत्र की संघ सुपरवाइजर गीता नेगी ने किया। इस अवसर पर प्रथम बोनस गंगा देवी को, द्वितीय बहादुर सिंह को, तृतीय मदन सिंह को मिला। इसके अलावा सभी उत्पादकों को बोनस व दीपावली के उपहार समिति द्वारा अपने उत्पादकों को दिए गए। संघ सुपरवाइजर गीता नेगी ने कहा संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा लगातार उत्पादक हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा उत्पादक के हित समिति के माध्यम से सहकारिता में ही सुरक्षित हैं। इस मौके पर अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, सचिव मनमोहन सिंह, उपाध्यक्ष गंगा देवी, इंद्र सिंह पनेरी, शोबन सिंह कूलेगी, केदार सिंह कुलेगी, राजेंद्र कुलेगी, दिनेश जीना, कंचन सिंह बिष्ट, ललिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।















More Stories
देहरादून:-बिंदुखत्ता राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने सहित इस मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को वनाधिकार समिति ने सौंपा ज्ञापन…
Breaking News:- रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे वाहन स्वामी पहुँचे विधायक के द्वार… देंखे VIDEO
Breaking News:- लालकुआँ, बिंदुखत्ता के निजी मेडिकल क्लीनिक में हुई स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, मेडिकल बंद करके भागे मालिक… इन पर हुई कार्यवाही…