Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ट्रिपल इंजन का इच्छा शक्ति के साथ प्रयोग करके बनाया जा सकता है बिंदुखत्ता को राजस्व गांव , बोले भूमिहीन संगठन के अध्यक्ष धरम सिंह… (VIDEO)

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्त्ता। बसासत के पुरोधा भूमिहीन संगठन के अध्यक्ष धरम सिंह बिंदुखत्त्ता आंदोलन के दौरान सरकार से मांगें मनवाने वाले नेताओं में से एक हैं! पंडित नारायण दत्त तिवारी रहे हैं या फिर हरीश रावत धरम सिंह को हर किसी ने करीबी माना कांग्रेस मानसिकता के धरम सिंह कहते हैं बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने के लिए उन्होंने अपने विचार विधायक के समक्ष रखे हैं, इसलिए समय रहते 2024 के चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले बिंदुखत्ता राजस्व गांव बन सकता है इसलिए ट्रिपल इंजन का प्रयोग करके इच्छा शक्ति के साथ राजस्व गांव बनाया जा सकता है ये सब विधायक और सांसद की इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है वह बिंदुखत्ता को ईमानदारी से प्यार करते हैं तो जनता जनप्रतिनिधियों के साथ खड़ी रहेगी। उनसे दूरगामी नयन के संपादक जीवन जोशी ने बात की है प्रस्तुत है वीडियो–

Ad
Ad
Ad
Ad