बिंदुखत्ता/ लालकुआं। लालकुआं विधानसभा का सबसे बड़ा वोट बैंक आजादी के बाद से अब तक राजस्व गांव के लिए चिल्ला रहा है लेकिन हर चुनाव में सपने देखने के सिवा आज दिन तक इस क्षेत्र को कुछ नहीं मिला। हर चुनाव में नेता इसे राजस्व गांव बनाए जाने की घोषणा करते हैं उसके बाद फिर कोई इस मुद्दे को छूता नहीं है। वर्तमान विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा है वह बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने के लिए हर स्तर पर पहल करेंगे। इसे लेकर वह दो बैठक कर चुके हैं जिसमे आम जनता ने राजस्व गांव बनाए जाने की पुरजोर वकालत की है।
इधर राजस्व गांव संघर्ष समिति ने कहा है छब्बीस जनवरी तक बिंदुखत्ता को राजस्व गांव नहीं बनाया गया तो वह जन आंदोलन को तेज करेगी। जनता का कहना है प्रदेश और केंद्र दोनों में भाजपा की सरकार है इसलिए बिंदुखत्ता राजस्व गांव बनाए जाने में ज्यादा दिक्कत नहीं है। जनता कहती है इच्छा शक्ति के अभाव में आज तक बिंदुखत्ता की समस्या का समाधान नहीं हुआ। वर्तमान विधायक डॉ मोहन बिष्ट से उम्मीद है कि वह जनता की भावना का सम्मान करेंगे और समय रहते इसे राजस्व गांव बनाए जाने के लिए मजबूत पहल करेंगे।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:-राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ हुआ समापन…
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO