Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पहले खेती अब मानव पर हमला, कौन है जिम्मेदार!

खबर शेयर करें -

जीवन जोशी

काठगोदाम

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक जिस तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है वह एक गंभीर चिंता का विषय है जबकि इस ओर कोई भी गंभीरता से विचार नहीं कर रहा है, हर कोई बयान बाजी तक सीमित नजर आता है जबकि उत्तराखंड में जंगली जानवरों ने कई सालों से परंपरागत खेती पर हमला बोल रखा है राज्य बनने के बाद से अब तक कोई पहल धरातल पर नजर नहीं आई दिखावे भर का नाटक इसे कहा जा सकता है पहाड़ में खेती करना जंगली जानवरों ने जहां दुश्वार कर दिया है वहीं अब जंगली जानवर और मानव के बीच संघर्ष भी तेज होता जा रहा आय दिन जंगली जानवरों के हमले में लोगों की जान जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ हो नहीं रहा है दिखावा यूं ही चलता रहा तो वन्य जीव व मानव के बीच संघर्ष बहुत तेज हो जाएगा और जानवर लोगों को घर से उठा कर ले जाएं इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि वह सुरक्षा की व्यवस्था करे वनविभाग को नई तकनीक से लैस किया जाए व वन में रहने वाले जीवों के भोजन पानी की जंगल में ही भरपूर मात्रा में व्यवस्था करें जिससे वन के जीव आबादी की ओर ना आ सकें!

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में उप चुनाव के लिए मतदान शुरू! पढ़ें केदारनाथ अपडेट...
जंगली जानवर कर रहे ये हाल
Ad
Ad
Ad
Ad