जीवन जोशी
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक जिस तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है वह एक गंभीर चिंता का विषय है जबकि इस ओर कोई भी गंभीरता से विचार नहीं कर रहा है, हर कोई बयान बाजी तक सीमित नजर आता है जबकि उत्तराखंड में जंगली जानवरों ने कई सालों से परंपरागत खेती पर हमला बोल रखा है राज्य बनने के बाद से अब तक कोई पहल धरातल पर नजर नहीं आई दिखावे भर का नाटक इसे कहा जा सकता है पहाड़ में खेती करना जंगली जानवरों ने जहां दुश्वार कर दिया है वहीं अब जंगली जानवर और मानव के बीच संघर्ष भी तेज होता जा रहा आय दिन जंगली जानवरों के हमले में लोगों की जान जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ हो नहीं रहा है दिखावा यूं ही चलता रहा तो वन्य जीव व मानव के बीच संघर्ष बहुत तेज हो जाएगा और जानवर लोगों को घर से उठा कर ले जाएं इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि वह सुरक्षा की व्यवस्था करे वनविभाग को नई तकनीक से लैस किया जाए व वन में रहने वाले जीवों के भोजन पानी की जंगल में ही भरपूर मात्रा में व्यवस्था करें जिससे वन के जीव आबादी की ओर ना आ सकें!
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…