जीवन जोशी
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक जिस तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है वह एक गंभीर चिंता का विषय है जबकि इस ओर कोई भी गंभीरता से विचार नहीं कर रहा है, हर कोई बयान बाजी तक सीमित नजर आता है जबकि उत्तराखंड में जंगली जानवरों ने कई सालों से परंपरागत खेती पर हमला बोल रखा है राज्य बनने के बाद से अब तक कोई पहल धरातल पर नजर नहीं आई दिखावे भर का नाटक इसे कहा जा सकता है पहाड़ में खेती करना जंगली जानवरों ने जहां दुश्वार कर दिया है वहीं अब जंगली जानवर और मानव के बीच संघर्ष भी तेज होता जा रहा आय दिन जंगली जानवरों के हमले में लोगों की जान जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ हो नहीं रहा है दिखावा यूं ही चलता रहा तो वन्य जीव व मानव के बीच संघर्ष बहुत तेज हो जाएगा और जानवर लोगों को घर से उठा कर ले जाएं इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि वह सुरक्षा की व्यवस्था करे वनविभाग को नई तकनीक से लैस किया जाए व वन में रहने वाले जीवों के भोजन पानी की जंगल में ही भरपूर मात्रा में व्यवस्था करें जिससे वन के जीव आबादी की ओर ना आ सकें!
















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…