हल्द्वानी
लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में आज आज का अतिक्रमण हटाओ अभियान नवीन मंडी चौराहे से हल्द्वानी की ओर प्रारंभ हुआ। यह निगम ने अतिक्रमणकारियों के द्वारा अनिश्चित रूप से किए गए अतिक्रमण व फुटपाथ पर लगाए गए ठेलो को हटाया तथा आगे से अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। वही अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम अधिकारियों को जनता का भारी विरोध भी झेलना पड़ा।दरअसल जब नगर निगम की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए मंगल पड़ाव सब्जी मंडी पहुंची तो अतिक्रमण हटाते समय एक दुकानदार कुछ बदहवास टाइप का हो गया वह पहले तो अपने फड़(दुकान) को देखता रहा फिर अचानक जेसीबी की तरफ दौड़ लगा दी जब तक कोई कुछ समझ पाता वह जेसीबी की बकेट में बैठ गया और मारो मुझे मारो कहने लगा, एकदम से इस घटनाक्रम से सभी अधिकारी और कर्मचारी हक्के बक्के रह गए, लेकिन फौरन ही मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसको तुरंत वहां से वार्निंग देकर हटाया।
इस संबंध में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि अतिक्रमण हटाने में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है, साथ ही जीन लोगों के अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं उनको पूर्व में सूचना दी गई थी, कि आप अपना अतिक्रमण हटा लें, लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण न हटाने के कारण अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने बीच बाधा बनने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इसलिए अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण खुद हटा ले।
अभियान में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिस्ट, चंदन सिंह सिजवाली, वसीम मियां, हरीश सागर, मोहम्मद तनवीर, नगर निगम कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…