
हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहते हैं। इसके लिए वह प्रत्येक माह स्वयं पीएम के पास जाएंगे और राज्य के विकास के प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
सोमवार शाम सर्किट हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं मंडल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। सीएम ने तय समय सीमा खत्म होने के बावजूद सड़कों को गड्ढा मुक्त न किए जाने पर लोनिवि के अफसरों को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं, विधायकों और पदाधिकारियों से कहा कि पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि वह हर माह उनसे आकर मिलें और उत्तराखंड के विकास को लेकर चर्चा करें। उन्होंने विधायकों से भी अफसरों की जवाबदेही तय करने को कहा। उधर, टनकपुर में सीएम ने अफसरों को चेताते हुए कहा कि एसडीएम दफ्तर के स्तर का कोई भी काम उनके कार्यालय तक न पहुंचे।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…