Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की मुलाकात, उत्तराखंड में खुल सकती है फिल्म सिटी…

खबर शेयर करें -

देहरादून, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म सिटी खोलने के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में संस्कृति साहित्य एवं कला की विधाओं को विस्तार किए जाने की जरूरत है।

मंगलवार को सचिवालय में सीएम धामी से केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में फिल्म निर्माण, गीत संगीत नाट्य संस्कृति एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं को बढ़ावा देने से संबंधित विषयों पर चर्चा की। धामी ने राज्य में साहित्य एवं ललित कला केंद्रों की संभावनाओं पर ध्यान देने की जरूरत बताई और कहा कि इससे राज्य के युवाओं को फिल्मों के साथ ही साहित्य एवं लोक संस्कृति एवं लोक कला की विभिन्न विधाओं से जुड़ने का अवसर मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण राज्य है। युवा हमारी सांस्कृतिक परम्पराओं के संवाहक बने, इस दिशा में भी प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने विभागीय अफसरों को निर्माणाधीन कल्चरल सेंटर एवं म्यूजियम को शीघ्र अंतिम रूप देने के साथ इसके प्रभावी उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म निर्माण के साथ सांस्कृतिक पहचान की संभावनाओं वाला प्रदेश है। यहां फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना पर विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने लोक संस्कृति संगीत नाट्य एवं साहित्य से जुड़े विषयों को व्यापकता देने के लिए तीन दिवसीय फेस्टिवल आयोजित करने का भी सुझाव दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री से कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

जोशी ने कहा उत्तराखंड में फिल्म निर्माण के लिए बेहतर लोकेशन हैं। इस दौरान सीएम के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट, उप निदेशक नितिन उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad