
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार को कठघरे में किया है। रावत का कहना है कि रिजोर्ट और फैक्टरी में बुलडोजर चलाने व आग लगने की घटनाओं को सुनियोजित षड़यंत्र तो नहीं है?रावत ने कहा कि अंकिता की हत्या से रिजोर्ट और फैक्टरी जुड़े हैं। लेकिन एक में बुलडोजर चला दिया जाता है। सीसीटीवी के कनेक्शन काटकर उन्हें बेकार कर दिया जाता है। और फैक्टरी में दो- दो बार आग लग जाती है।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…