हल्द्वानी/नैनीताल। अधिकारी और सरकारी कर्मचारी जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए गांवों का रुख करें इसके लिए दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी चौपाल एवं कैम्प लगाकर जनसस्याओं का करेंगे निस्तारण। उक्त आदेश विगत दिनों सीएम पुष्कर धामी ने दिए थे जिसके तहत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कैम्पों, चौपालों का आयोजन कर जन-समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा 31 अक्टूबर को मा. मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को कैम्प चौपाल आयोजन हेतु निर्देशित किया है। श्री गर्ब्याल ने सभी अधिकारिंयो को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम दो कैम्प, चौपालों का आयोजन कर जनसुनवाई का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होेंने कहा कैम्प एवं चौपालों के आयोजन हेतु विभागीय कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कैम्प एवं चौपालों में निस्तारित की गई समस्याओं की यथास्थिति से जिलाधिकारी कार्यालय को संलग्न प्रारूप पर समस्याओं का निस्तारण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनमानस की समस्याओं का समाधान कैम्प व चौपालों मेें मौके पर जनमानस की समस्याओं का समाधान शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…