Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं:कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अधिकारियों के साथ पहुंचे मोतीनगर में दो सौ बैड के निर्माणाधीन अस्पताल में ,स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने में आ रही दिक्कतों के बारे में मांगी जानकारी…

खबर शेयर करें -

लालकुआं: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को मोतीनगर में निर्माणधीन दो सौ बैड के अस्पताल व हल्दूचौड़ में बन चुके 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की बारीकी से जांच करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोमवार की दोपहर को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अधिनस्त अधिकारियों के साथ मोतीनगर में दो सौ बैड के निर्माणाधीन अस्पताल में पहुंचे, इस दौरान उन्होने अस्पताल के निर्माण कार्यो की बारीकी से जांच करते हुए कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। जिसके बाद वह हल्दूचौड़ में बन चुके 30 बैड के अस्पताल में पहुंंचे, जहां पर उन्होने सभी वार्डो, आपरेशन थिएटर, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, अग्नियशमन व अन्य आपातकालीन सेवाओं समेत तमाम कार्यो का निरीक्षण किया

इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी मांगी, जिसपर अधिकारियों ने बताया कि फर्नीचर व अन्य संसाधनों समेत पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिनकी स्वीकृति मिलते ही स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इस दौरान हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग की कुमाऊं निदेशक ड्रा तारा आर्या, मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी ड्रा हरीश पांडे, ब्रिडकुल के परियोजना प्रबंधक आकशदीप भट्ट, ग्राम प्रधान रोहित बिष्ट समेत तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Ad
Ad
Ad
Ad