
लालकुआँ:- पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन चंद्र दुम्का ने राज्य स्थापना दिवस पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा ने जनता की भावना का सम्मान करते हुए राज्य की स्थापना की थी. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा की तरह पहल जारी रखेगी उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनता के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास होने की आशा व्यक्त की है !

उन्होंने कहा पृथक उत्तराखंड की मांग 1952 से होती रही लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने उत्तराखंड की जन भावनाओं का सम्मान नहीं किया वही प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए आज ही के दिन सन 2000 में पृथक उत्तराखंड की घोषणा की और विशेष पैकेज देकर उत्तराखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसीलिए जब कभी भी उत्तराखंड का जिक्र होगा तो माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी को हमेशा याद किया जाता रहेगा!





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO