Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:व्यवस्थाओं की कमी से बदहाल पड़े अस्पताल को देख बिफरे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट,अधिकारियों को फोन कर लगाई फटकार,दिये यह निर्देश…

खबर शेयर करें -

लालकुआं, केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को शहर के मध्य नवनिर्मित 50 बेड वाले आयुर्वेदिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की कमी से बदहाल पड़े अस्पताल पर वित्त और आयुष सचिव को फोन कर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र अस्पताल का संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए।

वहीं मोतीनगर में केंद्र सरकार योजना के अंतर्गत बनने वाले 200 बैड, हल्दूचौड़ में ब्रिडकुल की ओर से निर्मित 30 बेड के सीएचसी का निरीक्षण किया।जिला आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी डॉ. महेन्द्र गुंज्याल ने बताया कि शासन से बजट आवंटन न होने के कारण अस्पताल में बेड और फर्नीचर व मशीन की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इस पर मंत्री ने वित्त सचिव से बजट आवंटन करने व आयुष सचिव पंकज कुमार पांडेय को चिकित्सकों के पद सृजित करने के निर्देश दिए। यहां सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, डॉ. प्रदीप मेहरा, डॉ. केके पांडे आदि रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad