Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एलबीएस कॉलेज में हुआ स्वच्छता, वृक्षारोपण, श्रद्धांजलि एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन….

खबर शेयर करें -

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के निर्देशानुसार राज्य स्थापना दिवस महोत्सव के अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, क्रीड़ा विभाग, नशा उन्मूलन और रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप एक दिवसीय शिविर में प्राचार्य के दिशानिर्देशन में स्वच्छता, वृक्षारोपण, शहीदों को श्रद्धांजलि एवं एड्स एचआईवी पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए स्वयंसेवियों को समस्त कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने रोवर्स रेंजर्स, स्वयंसेवियों और विद्यार्थियों को उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता और देवभूमि की महत्ता के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए और स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का विधिवत संचालन रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, वरिष्ठ एनएसएस अधिकारी डॉ. पी. सागर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता भट्ट, क्विज प्रतियोगिता संयोजक डॉ. अजीत कुमार सैनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. आर. के. सनवाल, रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. हेमलता गोस्वामी, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मनोज कुमार जोशी, परीक्षा प्रभारी डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. भगवती देवी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. पूनम मियान के अतिरिक्त समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर्स-रेंजर्स, एनएसएस स्वयंसेवी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. हेम चन्द्र द्वारा उत्तराखण्ड स्थापना दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया

Ad
Ad
Ad
Ad