
हल्दुचौड। विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने आज यहां अंडोला कांप्लेक्स में रिद्धि डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन किया और लोगों का आह्वान किया कि वह इसका लाभ उठाएं। डा.प्रियंका पाण्डेय गौला जो डेंटल सर्जन हैं उन्होंने इस क्लिनिक को जनहितार्थ खोला है जिसमें उचित दरों में जनता को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया दांत संबंधी सभी प्रकार का ट्रीटमेंट दिया जाएगा और उचित परामर्स भी दांत के रोगियों को दिया जाएगा।

विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने क्लिनिक का विधिवत उद्घाटन किया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दांत के चिकित्सालय की जरूरत महसूस हो रही थी जिसे डा.प्रियंका पाण्डेय गौला द्वारा पूरा किया जाना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर पूर्व पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता सीएस पाण्डेय और डा प्रियंका पाण्डेय गौला ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग आए थे।
















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO