उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश एवं बर्फबारी की आशंका जताई गई है। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहा। लेकिन कहीं-कहीं बादल छाए रहे। मैदानी इलाकों में धुंध का असर भी दिखाई पड़ा।
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार शाम को जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि नौ और दस नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है। वहीं मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह के समय जरूर हल्की धुंध बनी रह सकती है।
मंगलवार को भी प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में सुबह घनी धुंध छायी रही। लेकिन दोपहर बाद हल्की धूप से लोगों को राहत मिली। देहरादून का तापमान अधिकतन 29 और न्यूनतम 14 डिग्री के आसपास बना है। दून में भी सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। मसूरी में बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…