
हल्द्वानी: हफ्ते भर के भीतर चौथे भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत से भर दिया। लोगो घरों से बाहर आ गए। बार-बार आ रहे भूकंप ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।हल्द्वानी में हफ्ते भर के भीतर चौथा भूकंप शनिवार शाम 7.57 बजे आया। अचानक भूकंप का एहसास होने से लोग सकते में आ गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 रही। भूकंप को करीब 5 सेकंड तक महसूस किया गया। भूकंप आने से लोग घरों से बाहर आ गए। रानीबाग, कमलुवागांजा, मेडिकल कॉलेज के भीतर डाक्टर कॉलोनी, ऊंचापुल आदि जगह पर बहुमंजिला इमारतों में रह रहे लोगों की घरों के आगे मैदान में भीड़ लग गई।इससे पहले 9 नवंबर को रात तड़के करीब 2 बजे के आसपास आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 थी वहीं सुबह फिर से करीब 6.27 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता करीब 4.3 थी। शनिवार शाम 4.25 मिनट पर भी भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई। बहुत ही हलका होने के चलते लोगों को इसका एहसास भी नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा। मंगलवार रात के भूकंप ने सोते हुए लोगों को रात को भी उठा दिया था जबकि सोमवार शाम को आए भूकंप का लोगों को ज्यादा एहसास नहीं हुआ।




More Stories
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही खुशखबरी, टेरिटोरियल डिवीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट – UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT
उत्तराखंड : नाबालिग युवती को पुलिस ने किया बरामद, दुष्कर्म के आरोपी दो युवक गिरफ्तार