रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रदेश को बागवानी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए सरकार एक हजार नए बगीचे तैयार करेगी। राज्य सरकार 19 हजार खाली पदों को भरने की समीक्षा कर रही है जिसमें से 7 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया दिसंबर, 2022 तक लोक सेवा आयोग द्वारा शुरू करा दी जाएगी। धामी ने कहा कि कर्णप्रयाग रेललाइन का काम पूरा हो जाने के बाद चारधाम यात्रियों की संख्या कई गुना तक बढ़ जाएगी।जिले के कोठगी गांव में सोमवार को 20.44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी डेढ़ वर्ष के भीतर यह कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। नर्सिंग कॉलेज बनने से क्षेत्र के बच्चों को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। धामी बोले, प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में बाबा केदार को विश्व में एक नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री द्वारा केदारनाथ यात्रा को और सुगम बनाने के लिए गौरीकुंड से रामबाड़ा तक रोप वे की सौगात दी गई है। इस मौके पर स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी न हो इसके लिए सरकार 3 हजार डॉक्टर और नर्स तथा 800 से अधिक एएनएम भर्ती करने जा रही है। साथ ही 1500 एलटी, 1500 लेक्चरर और एक हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO