
गौला नदी से जुड़े हजारों लोगों ने आज बिन्दुखत्ता शहीद स्मारक से लालकुआं तहसील तक प्रदर्शन करके तहसीलदार के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मजदूर नेता जीवन कबडवाल ने कहा समतलीकरण और गौला नदी की रॉयल्टी एक समान होनी चाहिए इसलिए जब तक सरकार वाहन मालिकों की समस्या दूर नहीं करेगी तब तक खनन का कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान हेम दुर्गापाल ने कहा वाहन मालिकों को पड़ता आयेगा तो वह गाड़ी नदी में चलाएंगे और पड़ता नहीं आएगा तो वाहन स्वामियों की मजबूरी है। आंदोलन में उतरे वाहन मालिकों ने सरकार पर कई आरोप भी लगाए।

गौला संघर्ष समिति ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिंदुखत्ता क्षेत्र के शहीद चौराहे से तहसील तक गर्मजोशी के साथ प्रदर्शन कर जुलूस निकाला और राज्य सरकार से एक राज्य एक रॉयल्टी तथा तथा जीपीएस सिस्टम और वाहन फिटनेस समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर तहसील में ज्ञापन सौंपा इस दौरान हजारों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए तुरंत गोला नदी के निकासी गेट खोलने की भी मांग की।तहसील में पहुंचकर विशाल प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने राज्य में एक ही खनन रॉयल्टी निर्धारित करने की सरकार से मांग की वक्ताओं ने जीपीएस सिस्टम लगाने का भी विरोध करते हुए वाहनों के फिटनेस टैक्स को भी कम करने की मांग की।
राजनैतिक गतिरोध के चलते अभी तक गौला नदी यह निकासी गेट नहीं खुल पाए हैं. जिसके चलते सात हजार से अधिक वाहन स्वामी और उससे जुड़े हुए लाखों लोगों के सामने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है इन सबके बीच वाहन स्वामी लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं

कुमायूं में खनन ही एकमात्र रोजगार का साधन है जिससे सरकार को अरबों रुपए की राजस्व प्राप्ति होती है तथा हर युवा वर्ग इस से जुड़ कर अपने परिवार का भरण पोषण कर जीवन यापन कर रहा है लेकिन पिछले डेढ़ माह से खनन कारोबारी बेरोजगार होकर आंदोलन को लेकर मजबूर है फिर भी इनको सुनने वाला कोई नहीं है राजनेताओं से लेकर माननीय जिलाधिकारी महोदय तक भी मामला जा पहुंचा लेकिन इस लाइफ लाइन को प्रारंभ कराने में कोई भी अभी तक आगे नहीं आ पाया है
एक राज्य और एक रॉयल्टी को लेकर कैबिनेट में मामला पास भी हो गया है लेकिन इसमें भी अभी तक सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है जिसके चलते श्रमिकों वाहन स्वामियों वाहन चालकों सहित क्षेत्र के लोगों की आर्थिक बुनियाद चरमराई हुई है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Haridwar News:-112 परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ…
Lalkuan News:-अश्लील तस्वीर भेज शादी तुड़वाने वाले लालकुआं निवासी युवक को चार वर्ष की जेल … मंगेतर को भेजी थी फ़ोटो….
UKSSSC भर्ती :- LT भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सैकड़ों अभ्यर्थियों को मिली राहत, जल्द होगी नियुक्ति – देंखे VIDEO