
संगीत नाटक अकादमी ने लोक संस्कृति, संगीत और लोकनाट्य के जाने माने नाम डॉ.डीआर पुरोहित समेत चार को अकादमी पुरस्कार से नवाजा है। डॉ. पुरोहित के अलावा पारंपरिक लोक संगीत के लिए रामलाल, अभिनय के लिए भूपेश जोशी और थियेटर के लिए ललित सिंह पोखरिया को यह पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा निवासी जुगल किशोर पेटशाली समेत उत्तराखंड के चार कलाकारों को अकादमी अमृत पुरस्कार दिया गया है।श्रीनगर निवासी पुरोहित लंबे समय से लोकसंस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पुरस्कार के लिए देशभर के कुल 128 कलाकारों का चयन किया। अकादमी पुरस्कार के तहत एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्रत्त् के अलावा एक लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है। पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा विशेष समारोह में दिए जाएंगे।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…